वीरेंद्र सहवाग ने अख्तर को बताया ‘चकर’, कहा – “शोएब जानते थे कि वो गेंदबाजी करते समय चकिंग कर रहे हैं”
नई दिल्ली: भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर पर चुटकी ली है। सहवाग के मुताबिक, शोएब अख्तर ‘चकिंग’ करते थे। होम ऑफ हीरोज स्पोर्ट्स18 की नए एपिसोड में सहवाग ने कहा कि उनके एक्शन के कारण पाकिस्तानी तेज गेंदबाज को खेलना मुश्किल था।
सहवाग ने कहा, “शोएब जानते हैं कि वह ‘चकिंग’ करते थे। वरना आई.सी.सी. (अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) उन्हें प्रतिबंधित क्यों करेगा?, वहीं ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली सही तरह से गेंदबाजी करते थे इसलिए उनकी गेंद को चुनना आसान था लेकिन शोएब अख्तर के साथ आप कभी अनुमान नहीं लगा सकते थे कि हाथ और गेंद कहां से आएगी।” वर्तमान में मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच और न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड सबसे कठिन गेंदबाज थे।