Cannes Film Festival 2022 : कमल हासन के साथ मुस्कुराते हुए नजर आए AR Rahman
भी 75वें कान फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत होते ही ऑस्कर विजेता-संगीतकार ए.आर. रहमान ने सुपरस्टार कमल हासन के साथ एक तस्वीर साझा की, जो फ्रेंच रिवेयरा में फेस्टिवल में शामिल हो रहे हैं। रहमान ने इंस्टाग्राम पर हासन के साथ एक सेल्फी साझा की, जो फेस्टिवल में अपनी फिल्म ‘विक्रम’ का ट्रेलर लॉन्च करेंगे।
View this post on Instagram
तस्वीर में रहमान और कमल बेहद हैंडसम लग रहे है। जहां संगीतकार रहमान ब्लैक सूट के साथ ब्लैक चश्मे में नजर आए, वहीं कमल प्रिंटिड कोट में नजर आए। फोटो शेयरिंग वेबसाइट पर उनकी तस्वीर को 1,62,329 लाइक्स मिल चुके हैं। फैंस ने उनकी फोटो पर कमेंट भी किए हैं। एक फैन ने ने लिखा, ‘‘थलाइवरएआरआर और आनंदवर’’
View this post on Instagram
एक प्रशंसक ने दोनों को ‘‘दिग्गज’’ कहा। एक प्रशंसक ने कमेंट करते हुए कहा कि दो दिग्गज एक फ्रेम में। काश रहमान सर अपनी अगली फिल्म के लिए कमल सर के साथ काम करें, हमें आपकी जोड़ी पसंद है।