World Chess Champion: FIDE के उपाध्यक्ष बनेंगे Viswanathan Anand, वर्ल्ड चैंपियन को फिडे अध्यक्ष ने चुनाव लड़ने वाली टीम में शामिल किया
चेन्नई: पांच बार के विश्व शतरंज चैंपियन विश्वनाथन आनंद को अंतर्राष्ट्रीय शतरंज संघ (फिडे) के उपाध्यक्ष के पद के लिए उम्मीदवार घोषित किया गया है। आनंद का नाम फिडे के अध्यक्ष आर.के.डी. वारकोविच की अध्यक्ष टीम के हिस्से के रूप में घोषित किया गया है।
आनंद ने इस बारे में ट्वीट करते हुए कहा, शतरंज के उज्जवल और बेहतर भविष्य का हिस्सा बनने की आशा करता हूं। ट्वीट में कहा गया कि यदि वोरकोविच अगस्त 2022 में (विश्व चैस ऑलंपियाड के दौरान) चेन्नई में होने वाले फिडे चुनाव जीत जाते हैं तो विश्वनाथन आनंद फिडे के उपाध्यक्ष बन जाएंगे।