बड़ी खबरः CM Mann का वीआईपी कल्चर पर बड़ा वार, जेलों से खत्म किया VIP CELL
चंडीगढ़ः पंजाब में मान सरकार ने वीआईपी कल्चर पर एक और वार किया है। दरअसल सरकार ने अब जेलों में वीआईपी कल्चर खत्म करने का फैसला किया है। वहां वीआईपी सेल खत्म किए जाएंगे। जेलों में मिलने वाले मोबाइलों को लेकर मान सरकार सख्त हो गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 16 मार्च से 10 मई तक विशेष अभियान चलाया गया, जिसके तहत बंदियों के पास से करीब 710 मोबाइल फोन बरामद किए गए। उन्होंने कहा कि 16 मार्च से 31 मार्च तक 166 मोबाइल फोन बरामद किए गए, जबकि 1 से 30 अप्रैल तक 354 मोबाइल बरामद किए गए। इसके अलावा 1 मई से 10 मई तक चलाए गए ऑपरेशन के दौरान 190 मोबाइल फोन जब्त किए गए। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि इन मोबाइल फोन का इस्तेमाल गैंगस्टर/तस्कर जेल से अपनी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए करते थे।
सीएम मान ने कहा कि अब जेल के अंदर से काले कारोबार नहीं चलेंगे। उन्होंने आगे कहा कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। सरकार अब असल मायनों में अपराधियों को सुधारेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों के नाम से ये फोन नंबर चल रहे थे, उन्हें पकड़ने के लिए जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी। भगवंत मान ने आगे कहा कि जिन जेलों से मोबाइल बरामद हुए हैं, उनके अधिकारियों और कर्मचारियों की भी जिम्मेदारी तय की जाएगी। बता दें कि, इससे पहले वीआईपी कल्चर पर एक्शन लेते हुए सीएम मान ने कई बड़े नेताओं की सुरक्षा में कटौती की थी।