चंडीगढ़ः किसानों का संघर्ष जहां चरम सीमा पर पहुंच चुका है वहीं सियासी पार्टियां भी इस संघर्ष में राजनीतिक रोटियां सेंकने का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहती। इसी बीच आज पंजाब के पूर्व सीएम प्रਰकाश सिंह बादल ने किसानों के हक के लिए और नए खेती कानूनों के विरोध में अपना पद्म विभूषण वापस कर दिया है, जिसके बाद से पंजाब के कांग्रेसी नेताओं ने अकाली दल को निशाने पर लेना शुरु कर दिया है।
Sh.Prakash Singh Badal's own party has crossed all limits of hypocrisy, with @Akali_Dal_ councillors in @BJP4India led Delhi MCD yet to resign! Your returning of Padma Vibhushan after so many months makes no difference since people understand your party's duplicity very well now! pic.twitter.com/7mOXB8XTb1— Vijay Inder Singla (@VijayIndrSingla) December 3, 2020
पंजाब के शिक्षा मंत्री विजयइंद्र सिंगला ने ट्वीट करके अकाली दल पर निशाना साधा और कहा कि प्रकाश सिंह बादल द्वारा इतने महीनों बाद पद्म विभूषण वापस करने का कोई मतलब नहीं बनता। लोग पार्टी की दोहरी रणऩिति से अच्छी तरह वाकिफ है। उन्होनें कहा कि पद्म विभूषण वापिस करके अकाली दल ने पाखंडो का सारी सीमाएं पार कर दी है।