जालंधर (पंकज शर्मा) विजिलेंस ब्यूरो ने पंजाब पुलिस के एक ASI को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।बताया जा रहा है कि नकोदर क्षेत्र की एक नर्स के उपचार के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई थी। इस मामले में नर्स को डरा-धमका नकोदर पुलिस का ASI मुलख राज उस से रिश्वत मांग रहा था। इसी के चलते एएसआई मुलख राज उस से पैसे लेने पंहुचा जिसकी शिकायत आने पर विजिलेंस की टीम ने ट्रैप लगाया हुआ था। जैसे ही उसने 5,000 रुपए की रिश्वत ली तभी विजिलेंस की पुलिस पार्टी ने ASI मुलख राज को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
jalandhar, breaking news punjab, punjab police, latest news punjab