लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार खरीफ क्रय वर्ष 2020-21 में मूल्य समर्थन योजना के तहत, 4454 धान क्रय केंद्रों के माध्यम से,खरीद लक्ष्य से अधिक खरीद कर ली है और अब तक 5854659.93 मीट्रिक टन धान किसानों से सीधे क्रय किया गया है।
गत वर्ष इस अवधि में 4570835.11 मीट्रिक टन धान की खरीद की गयी थी। इस योजना से अब तक 1120765 किसानों को लाभान्वित करते हुए 8402.12 करोड़ रुपये का भुगतान उनके खातों में किया गया है।खाद्य एवं रसद विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 59986.54 मीट्रिक टन धान खरीद हुई है। उल्लेखनीय है कि धान खरीद वर्ष 2020-21 में धान का समर्थन मूल्य धान कॉमन 1868 रुपये प्रति कुन्तल व ग्रेड-ए 1888 रुपये प्रति कुन्तल की निर्धारित दर से खरीद की जा रही है।