आज पुरे देश में लोहड़ी का पर्व बड़ी धूम धाम से मनाया जा रहा है। साल 2021 का पहला त्योहार लोहड़ी ही माना जाता है। आपको बता दें के हर कोई इस तयोहार को अलग-अलग तरीके से मनाता है। जैसे के वैवाहिक महिलाओं के घर में उनके मायके से सामान आता है, जिसे सिंदारा भी कहा जाता है। सिंदारे में कपड़े, मिठाई, रेवड़ी, गज्जक और श्रृंगार का सामन भेजा जाता है। इस दिन बड़ों से लेकर बचे तक बड़े ही उत्साहित होते हैं। लोहड़ी के दिन सभी लोग अपने फेमिली-फ्रेंड्स के साथ मिलकर किसी चौराहे या खुली जगह पर आग जलाकर, उसके चारों ओर बैठते हैं। इसके बाद वे लोकगीत गाते हैं और रेवड़ी-गज्जक खाते हैं। जो लोग अपने फेमिली या दोस्त उनसे दूर रहते हैं उन्हें लोग सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दे सकते हैं। जी हाँ, आज हम आपको कुछ लोहड़ी स्पेशल विशेस बताएंगे जिन्हें आप किसी भी अपने प्रियजनों को भेज सकते हैं।
1- मूंगफली, तिल और गुड़ लाए आपके जीवन में खुशियाँ, लोहड़ी का प्रकाश कर दे रोशन आपके आने वाले कल को
चाँद को चांदनी मुबारक,
दोस्त को दोस्ती मुबारक,
मुझको आप मुबारक,
मेरी तरफ से आपको लोहड़ी मुबारक।
2- मीठे गुड़ में मिल गया तिल,
उड़ीं पतंग और खिल गया दिल,
आपके जीवन में आये हर दिन सुख और शांति,
विश यू अ हैप्पी लोहड़ी।
3- मक्के दी रोटी ते सरसों दा साग,
सूरज दिया किरण और खुशियां दी बहार,
ढोल दी आवाज ते नचदी मुटियार,
मुबारक हो सरकार लोहरी दा त्यौहार...
Happy Lohri 2021
4- फेर आ गई भंगडे दी वारी,
लोहड़ी मनाऊ दी करो तियारी,
अग्ग दे कोल सारे आओ,
सुनदरिये-मुनदरिये जोर नाल गाओ,
लोहड़ी दी आप ते आपदे पूरे परिवार नु लख-लख बधाई ||
5- आपको और आपके परिवार को लोहड़ी की लाख-लाख बधाइयाँ,
रब करे अप के जीवन में इन्हों खुशियों की बारिश होवे,
आपको लोहरी उत्सव की बधाई हो ||
6- रब हर नज़र से बचाये आपको,
चाँद सितारों से ज्यादा सजाये आपको,
दुःख क्या होता है ये कभी पता न चले आपको,
इस लोहड़ी में रब इतना हँसाये आपको…
Happy Lohri
7- इस साल लोहड़ी आये बनके उजाला,
खुल जाये आपकी किस्मत का ताला,
चाँद भी करे आप पर ही उजाला,
आप पर मेहरबान हो उपरवाला,
लोहड़ी की ढेर सारी बधाईयाँ…
आपको और आपके परिवार को लोहड़ी मुबारक हो…
8- पॉपकॉर्न की खुशबु, मूंगफली और रेवड़ी की बहार,
लोहरी का त्यौहार और अपनों का प्यार...
थोड़ी-सी मस्ती, थोड़ा-सा प्यार,
हमारे दिल से आपको मुबारक हो
लोहड़ी का त्यौहार, हैप्पी लोहड़ी 2021..
9- हवाओं के साथ अरमान भेजा है,
नेटवर्क के जरिए पैगाम भेजा हैं...
फुर्सत मिले तो कबूल कर लेना,
हमने सबसे पहले आपको
लोहड़ी का पैगाम भेजा है।
10- जैसे जैसे लोहड़ी की आग तेज हो
वैसे वैसे हमारे दुखों का अंत हो,
लोहड़ी का प्रकाश आपकी जिन्दगी को प्रकाशमय कर दे
हैप्पी लोहड़ी 2021