मोहालीः पंजाब के प्रसिद्ध गायक सरदूल सिकंदर का आज निधन हो गया है। पिछले डेढ़ महीने से उनका कोरोना का इलाज चल रहा था। बताया जा रहा है कि किडनी की दिक्कत के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आपरेशन सफल रहा, लेकिन इस बीच उन्हें कोरोना संक्रमण हो गया। इस कारण उनकी मौत हो गई। वहीं सरदूल सिंकदर के निधन की खबर मिलते ही प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई है। बता दें कि, सरदूल सिंकदर का अंतिम संस्कार कल दोपहर 2 बजे खन्ना के गांव में होगा।