चंडीगढ़ः सांझा मुलाजिम मंच की तरफ से सेक्टर 17 में एक बड़ा प्रदर्शन किया गया। सांझा मुलाजिम मंच ने पंजाब सरकार के खिलाफ विशाल रैली निकालकर जमकर भड़ास निकाली। मुलाजिमों का आरोप है कि सरकार ने उनकी पिछले लंबे समय से लंबित पड़ी मांगों को न मानकर उन में रोष भर दिया है। इसलिए अब उन्हें सरकार को जगाने के लिए प्रदर्शन का सहारा लेना पड़ रहा है। बता दें कि चंडीगढ़ में आज तेज बारिश के बावजूद भी सैंकड़ों की गिनती में मुलाजिम पहुंचे हैं और लोगों ने जमकर सरकार को कोसा।
chandigarh, breaking news punjab, punjab news online, protest against government