मुंबईः बैंकों और निर्यातकों की डॉलर बिकवाली से बुधवार को अंतर बैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया लगातार दूसरे दिन बढ़त दर्ज करता हुआ 10 पैसे की छलांग लगाकर 73.15 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी दिवस भारतीय मुद्रा 15 पैसे की तेजी में 73.25 रुपए प्रति डॉलर पर रही थी। घरेलू शेयर बाजार में रही शुरूआती तेजी के दम पर रुपया भी नौ पैसे उछलकर 73.16 रुपए प्रति डॉलर पर खुला।
Android पर Dainik Savera App डाउनलॉड करें
दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के मजबूत होने के दबाव में कारोबार के दौरान यह 73.23 रुपये प्रति डॉलर तक लुढ़का। निर्यातकों की डॉलर बिकवाली के दम पर भारतीय मुद्रा 73.11 रुपए प्रति डॉलर के दिवस के उच्चतम स्तर को छूती हुई अंतत: गत दिवस की तुलना में 10 पैसे की बढ़त में 73.15 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई।
Iphone पर Dainik Savera App डाउनलॉड करें