नई दिल्लीः अरबपति मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) का कर पूर्व लाभ उपभोक्ता कारोबार में सतत वृद्धि के दम पर कोरोना वायरस महामारी से पहले के स्तर पर पहुंच गया है। मूडीज इंवेस्टर्स सर्विस ने सोमवार को एक रिपोर्ट में यह बात रखी।
Android पर Dainik Savera App डाउनलॉड करें
तेल से रसायन तक कारोबार करने वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का कर व ब्याज की कटौती से पहले की कमाई में 31 दिसंबर 2020 को समाप्त तिमाही में 0.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। मूडीज ने कंपनी के परिणाम पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘‘डिजिटल सेवाओं और खुदरा खंड में मजबूत प्रदर्शन ने एकीकृत लाभ में सुधार का मार्ग प्रशस्त किया।’’
एजेंसी ने कहा कि कंपनी की मजबूत बैलेंस शीट के साथ शुद्ध ऋण शून्य होने और आय में निरंतर वृद्धि रिलायंस के क्रेडिट पैमानों को अगले 12-18 महीनों में बीएए2 रेटिंग के लिए मजबूत बनाए रखेगी।
Iphone पर Dainik Savera App डाउनलॉड करें