नई दिल्लीः कोरोना वायरस जैसी महामारी को मात देने के लिए वैक्सीनेशन अभियान जोरों पर चल रहा है। वहीं राजनीतिक नेताओं से लेकर प्राशसनिक अधिकारी तक कोरोना वैक्सीन लगवाकर जनता को प्रेरित कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आरआर अस्पताल में कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगवाया।
बता दें कि, इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन समेत कई वरिष्ठ मंत्रियों ने कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगवाया है।