हरियाणा मे एक मार्च से पहली और दूसरी कक्षा के लिए भी स्कूल खोल दिए जाएँगे। आगामी दिनो में सरकार के इन आदेशों के साथ लगभग सभी कक्षाओ के लिए नियमित दिनचयार के साथ स्कूल खुल जाएँगे। सोमवार को जारी आदेशों के तहत सरकार ने 24 फरवरी से तीसरी से पांचवी कक्षा तक के लिए स्कूल खोलने का फैसला किया है। पर स्कूल में प्रवेश से पहले बच्चो के अभिभावको की सहमति अनिवार्य होगी। रोजाना सुबह 10 से दोपहर डेढ़ बजे तक यानि तीन घटें स्कूल लगेगा। खास बात यह है कि अभी स्कूल में आना बच्चो के अभिभावको की सहमति पर निभर्र करेगा, लेकिन उनकी पहले की तरह ऑनलाइन कक्षाए जारी रहेगी।इसे लेकर निदश्य की तरफ से सभी जिला शिक्षा अधिकारियो को आदेश जारी कर दिए गए है। वही, सरकार के इन आदेशों के बाद पा्रइवटे स्कूल संचालको ने राहत महसूस की है। इसके लिए फेडरेशन आफॅ पा्रइवटे स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के ने सरकार का आभार भी पक्रट किया है।