कृषि कानूनों के खिलाफ जहां किसानों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी हैं, वहीं उनमें बाबे नानक के 551वें प्रकाश पर्व को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। इस वक्त कुंडली बॉर्डर पर हजारों की गिनती में ट्रेक्टर ट्रॉलियां मौजूद हैं। किसानों की तरफ से दीये तैयार किए जा रहे हैं, जोकि वह रात को अपनी-अपनी ट्रॉलियों पर लगाएंगे। इस दौरान रात को कुंडली बॉर्डर दीयों से जगमगाता हुआ नजर आएगा। वहीं विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि अब यहीं हमारा घर है।