जालंधर के सहायक कमीशनर (एक्साइज) और लुधियाना के सहायक कमिशनर (एक्साइज) के दिशा-निर्देश अनुसार एक ज्वाइंट रेड की गई। इस रेड में एक्साइज अफ्सर श्री नीरज शर्मा, श्री दीवान चंद समेत एक्साइज इंस्पेक्टर श्री रेशम लाल, श्री रविंदर सिंह जिला जालंधर और इंस्पेक्टर श्री कर्मजीत सिंह चीमा, श्री हरदीप सिहं बैंस (लुधियाना), श्री इंदरपाल सिंह, श्री हरजिंदर सिहं एक्साइज इंस्पेक्टर जिला लुधियाना, एक्साइज पुलिस स्टाफ जालंधर/लुधियाना और महितपुर थाना पुलिस के द्वारा तालमेल के साथ सतलुज दरिया के नजदीक पड़ते मंड ऐरिया बूटे दीयां छन्ना और बिलगा व संगोवाल में पड़ते गांव में सर्च ऑप्रेशन चलाकर लगभग 105000 किलो लाहन पकड़ कर मौके पर नष्ट किया गया। इसी के साथ लगभग 750 बोतलें नाजायज शराब समेत 22 लोहे के ड्रम, 85 तरपाल, एक पतीला और एक मोटरसाईकिल कब्जे में किया। जिस दौरान महितपुर पुलिस की और से अनपछाते लोगों पर पर्चा दर्ज किया गया।
Excise assistant commissioner