नई दिल्ली: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच कृषि कानूनों के मुद्दे पर चर्चा हुई। बता दें कि, इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और चौटाला ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। बैठक के बाद उन्होंने कहा था कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार को कोई खतरा नहीं है। सरकार 5 साल का अपना कार्यकाल पूरा करेगी।