चंडीगढ़ः मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और बॉलीवुड सिंगर व अभिनेता दिलजीत दोसांझ में लगातार ट्वीट वार चल रही है। जहां दिलजीत दोसांझ लगातार कंगना को चुप करवा रहे हैं। वहीं कंगना ने भी पंजाब के मंत्री रवनीत बिट्टू के पुरानी ट्वीट को रिट्विट करते हुए दिलजीत दोसांझ को आतंकी बताया और टुकडे गैंग का सदस्य भी कहा।
कंगना ने ट्विटर पर लिखा कि पंजाब के एक सिनियर नेता ने पंजाब के इन गायकों को खालिस्तान का खुलेआम समर्थन करने पर पंजाब सरकार से एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. कंगना ने लिखा कि ये सत्ताधारी पार्टी के नेता हैं जो इन आतंकियों की पोल खोल रहा है। इसलिएकरण जौहर के चापलूस और बाकी आतंकी जो देश के टुकड़े करना चाहते हैं, दादी को बिना मतलब घसीट कर अपना एजेंडा चला रहे हैं, इन्हें शर्म आनी चाहिए।
आपको बता दें कि गत 18 जून को रवनीत बिट्टू ने एक ट्वीट किया था, जिस में उन्होने विदेश में बैठे पंजाबी सिंगर जैजी बी, दिलजीत दोसांझ और जत्थेदार हरप्रीत सिंह पर एफाईआर करने की मांग की थी।