महाराष्ट्रः समाजसेवी बाबा आमटे की पोती और आनंदवन के महारोगी सेवा समिति की सीईओ डॉक्टर शीतल आमटे ने आत्महत्या कर ली है। अभी आत्महत्या के कारण का पता नहीं चला है, लेकिन कुछ लोगों का कहना हा कि पारिवारिक मसले पर शीतल आमटे ने आत्महत्या कर ली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। उपजिला अस्पताल में उपचार के लिए ले जाने पर डाक्टरों ने शीतला आमटे को मृत घोषित कर दिया। शीतल ने जहरीले इंजे्क्शन का इस्तेमाल करके जान दे दी है।
Sheetal Amte committed suicide