औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में बुधवार को जिले में 280 नए मामलों की पुष्टि की है। वहीं 84 मरीज कोरोना संक्र मण से मुक्त हुए हैं। आज भी किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिले में 48955 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 47295 लोग स्वस्थ हुए हैं। जिले में अब तक 425 रोगियों की मौत हुई है। इसके अलावा जिले में आज 280 नए रोगी आए है। नए संक्रमित क्र मश: सैक्टर9, सैक्टर-14, सैक्टर-41, ग्रीन फील्ड कालोनी, आईपी कालोनी, सैक्टर-30, सैनिक कालोनी, एनआईटी-2, सैक्टर-22, सैक्टर23, सैक्टर-91, सैक्टर-46, सैक्टर21, जवाहर कालोनी, सैक्टर-86, सैक्टर-82, सैक्टर-84, सैक्टर-89, सैक्टर-88, सैक्टर-76, सैक्टर-85, अमर नगर, सैक्टर-37, सैक्टर-77, सैक्टर-17, सैक्टर-16, सैक्टर-19, सैक्टर-3, सैक्टर-11, सैक्टर-15, एनआईटी-तीन, एनआईटी पांच, सैक्टर-7, सैक्टर-8 आदि क्षेत्रों से है। जबकि 84 मरीज संक्र मण मुक्त हुए हंै। जिला सिविल सर्जन डा.रणदीप सिंह पुनिया ने बताया कि जिले में आज किसी भी मरीज की संक्र मण से मृत्यु नहीं हुई है। जबकि 280 नए संक्रमित, 84 हुए ठीक हुए। स्वस्थ होने की दर 96.6 प्रतिशत हो गई है।
corona